ऑयली चेहरे को चमकाने के घरेलू नुस्खे

ऑयली चेहरे को चमकाने के घरेलू नुस्खे

आज तकरीबन हर दूसरा शख्स ऑयली स्किन से परेशान दिखाई देता है और कैमिकल्स से बने पदार्थों के इस्तेमाल के बाद भी ऑयली स्किन से स्थाई तौर पर छुटकारा नहीं मिल पाता है| लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके आप ऑयली चेहरे को घर में ही चमका सकते हैं| आइए जानते Glowing Face Tips For Oily Skin In Hindi.

Best Glowing Face Tips For Oily Skin In Hindi

गुलाब जल

ऑयली चेहरे वाले लोग गुलाब जल के इस्तेमाल से अपना चेहरा चमका सकते हैं| आपको रुई के टुकड़े को थोड़े से गुलाब जल में डिबोना है और उससे अपने चेहरे को साफ करना है| ऐसा करने से आपका चेहरा खिल उठेगा और आप तरोताजा महसूस करने लगेंगे| वहीं गुलाब जल एक प्राकृतिक औषधि भी है| जिसके इस्तेमाल से आपको कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा|

Also Read: चेहरे के दाग हटाने वाली उपयोगी क्रीमें

क्या आप परेशान हैं अपने ऑयली चेहरे से?

प्राचीन काल से ही महिलाएं अपने ऑयली चेहरे को चमकाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती आई हैं । साथ ही साथ इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान और लाभदायक भी है। आपको एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में कुछ बुंदे पानी या कच्चा दूध डालकर लेप तैयार करना है और उसे अपने चेहरे पर लगाना है। लेप सूखने के बाद आप गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो सकते हैं । पर ध्यान रहे इसे लगाने के बाद आपको किसी से बात नहीं करनी है। ऐसा करने से आपके चेहरे पे झुर्रियां पड़ सकती हैं।

संतरे के छिलकों का प्रयोग

संतरे के छिलके भी ऑयली चेहरे को गोरा करने में काफी लाभदायक है। क्योंकि संतरे में विटामिन सी होता है जो कि त्वचा से एंटी ऑक्सीडेंट का संचार करने में मदद करता है।इसी के साथ यह आपके चेहरे से तेल को बाहर निकालने में कारगर साबित होता है

संतरे के छिलके को आप 2 से 3 दिन धूप में सुखा दें और फिर उसका पाउडर बना लें। जब पाउडर तैयार हो जाए तो उसके अंदर कुछ बूंदे पानी या गुलाब जल डालकर लेप बना लें। करीब 15 मिनट उसको मुंह पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसके 4 या 5 बार इस्तेमाल करने से ही आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।

ऑयली चेहरे से निजात पाना हुआ आसान

ऑयली चेहरे को चमकाने के लिए खीरे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। और यह हर घर में आसानी से मिल जाता है। खीरे को बीच में से काट कर अपने मुंह पर गोल-गोल घुमाएं ऐसा करने से आपके चेहरे से निकलने वाला तेल कुछ देर में खत्म हो जाएगा और आप ऑयल फ्री महसूस करेंगे|

निष्कर्ष | Glowing Face Tips For Oily Skin Conclusion

जहां आप इन Glowing Face Tips For Oily Skin से अपना चेहरा चमका सकते हैं तो वहीं आपको प्रदूषण से भी अपने चेहरे का बचाव करना जरूरी है| तभी आप पूर्ण रूप से ऑयली चेहरे को चमकाने में सफल हो सकते हैं|

Back to Top