चेहरे के दाग हटाने वाली उपयोगी क्रीमें

चेहरे के दाग हटाने वाली उपयोगी क्रीमें

आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है । लेकिन वहीं अगर आपके चेहरे पर कोई दाग दिख जाए तो आपकी सुंदरता कम हो जाती है। लेकिन कुछ क्रीमों की सहायता से दाग धब्बों को दूर किया जा सकता है । आइए जानते हैं कुछ ऐसी सर्वश्रेष्ठ Chehre Ke Daag Ke Liye Cream के बारे में जो आपके चेहरे के दाग साफ करने में मददगार साबित होंगी और इसी के साथ आप पहले से भी ज्यादा सुंदर दिखने लगेंगे।

Chehre Ke Daag Ke Liye Cream Top 5 Cream

चेहरे के दाग

1. Clinique acne solution spot healing gel – चेहरे के दाग मिटाने लिए उत्तम क्रीम

Chehre Ke Daag Ke Liye Cream बहुत ही लाभदायक है। हालांकि यह थोड़ी मंहगी है लेकिन इसके परिणाम बहुत ही जल्द देखने को मिलते हैं। इसे मुख्य तौर पर चेहरे के धब्बों को साफ करने के लिए ही बनाया गया है। इसके इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में अच्छे बदलाव महसूस कर सकेंगे।

2. Oriflame Sweden optimals even out dark spot fading concentrate – Cream

आपके चेहरे पर कितने भी पुराने से पुराने दाग धब्बे क्यों न हो उन्हें हटाने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल बहुत लाभदायक साबित होगा ।लगातार कुछ हफ्तों तक इसका इस्तेमाल करने पर आपका चेहरा फिर से चमकने लगेगा और पहले की अपेक्षा रंग भी साफ और गोरा हो जाएगा ।

चेहरे के दाग

3. Himalaya Clearing Anti Acne Cream करेगी आपके चेहरे को क्लीन और क्लीयर

भारत में बिकने वाली सबसे ज्यादा क्रीमों में इस क्रीम का नाम भी शामिल है। चेहरे के दागों को साफ करने के लिए इसमें कई तरह के आयुर्वेदिक चीजों को शामिल किया गया है। जिससे आपके चेहरे के गहरे दाग धब्बों को साफ किया जा सकता है। वहीँ दूसरी और इसके परिणाम भी बहुत जल्द देखने को मिलते हैं।

Also Read: नारियल पानी पीने के फायदे

4. Nomarks Cream hatayegi aapke हटाएगी आपके चेहरे के दाग।

Chehre Ke Daag Ke Liye is Cream का भी प्रयोग किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से कुछ दिनों में ही चेहरे के सभी दाग खत्म हो जाते हैं। हालांकि इस क्रीम को इस्तेमाल करने के साथ कुछ परहेज रखने भी जरूरी हो जाते हैं। जैसे अच्छा खान-पीन, बाहर की चीजों से परहेज इतियादी।

5. Vicco Turmeric WSO Cream – Chehre ke daag ke liye best cream

भारत में सबसे पुरानी क्रीमों में इसका नाम शामिल है। विको टर्मरिक क्रीम चेहरे को सुंदर बनाने के लिए ही विशेष रुप से बनाया गया है। इस क्रीम में कई तरह की जड़ी बूटियों का समावेश है जो चेहरे के लिए आवश्यक है। जिसके वजह से ही आपके चेहरे के सभी दाग धब्बे जल्दी समाप्त हो जाते हैं ।

निष्कर्ष

जहां चेहरे को दागरहीत बनाने के लिए सभी क्रीमें लाभदायक हैं। वहीं अगर आप अपनी दिनचार्य में अच्छे खानपीन का सेवन करें और हर रोज़ योग करें तो भी आप अपने चेहरे को दाग रहित बना सकते हैं। Source

Back to Top