बच्चा गोरा होने के लिए करें यह उपाय – कुछ घरेलु नुस्खे

बच्चा गोरा होने के लिए करें यह उपाय – कुछ घरेलु नुस्खे

हर मां चाहती है कि उसका बच्चा गोरा दिखे जिससे वह और भी सुंदर दिखने लगे और हर कोई उसके बच्चे की तारीफ करे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप कुछ ही दिनों में अपने बच्चे को गोरा कर पाएंगे। Bacha Gora Hone Ke Liye Kya Kare?

Bacha Gora Hone Ke Liye Kare Ye 5 Upay

Bacha Gora Hone Ke Liye Kare Ye 5 Upay

1. कच्चे दूध से नहलाएं | Take a Bath with Raw Milk

बच्चा गोरा करने के लिए सबसे आसान तरीकों में से एक है कच्चे दूध का उपयोग। आप नहाते वक्त अपने बच्चे को कच्चे दूध से नहलाएं । इससे उसका रंग तो साफ होगा ही साथ ही साथ शरीर पर अगर किसी तरह का कोई दाग है तो वह भी बिल्कुल साफ हो जाएगा। इस तरह आपका बच्चा कुछ ही दिनों में दूध जैसा चमकने लगेगा ।

Also Read: Pregnancy Injection Chart In Hindi

2. गर्म तेल की मालिश | Hot Oil Massage

बच्चा गोरा करने के लिए गर्म तेल की मालिश एक कारगर नुस्खा है। पुराने समय में अगर झांक कर देखें तो ये नुस्खा हमारे पूर्वजों द्वारा बहुत सराहा गया है।

बच्चे की अगर एक दिन में एक बार गरम तेल से मालिश की जाए तो उसके चेहरे पर निखार आएगा और साथ ही साथ उसका रंग भी गोरा होगा। लेकिन ध्यान दीजिए तेल का तापमान इतना होना चाहिए कि जिससे बच्चे को कोई नुकसान ना हो क्योंकि बच्चे की त्वचा काफी कोमल होती है।

3. दूध और बेसन का लेप लगाने से होगा आपका बच्चा गोरा | By applying Milk and Gram Flour paste, your Baby will be Fair

बच्चा गोरा करने के लिए दूध और बेसन का लेप भी एक बेहतरीन नुस्खा है। इसके लिए आपको एक चम्मच बेसन में कुछ मात्रा दूध डालना है और उसका लेप बनाकर बच्चे की त्वचा पर लगाना है। ऐसा हफ्ते में एक बार करें यह एक ऐसा नुस्खा है जिसके प्रभाव जल्दी ही देखने को मिलते हैं। और इसका कोई नुकसान भी नहीं होता।

दूध और बेसन का लेप लगाने से होगा आपका बच्चा गोरा

4. फलों का रस | Apply Fruit Juice

फलों का रस भी बच्चा गोरा करने के लिए एक एक अच्छा विकल्प है । बच्चे की दिनचर्या में उसे थोड़ा-थोड़ा फलों का जूस पिलाएं इससे बच्चे की त्वचा मुलायम और गोरी दिखने लगेगी । साथ ही में उसकी पाचन क्रिया भी अच्छे से काम करने लगेगी ।

5. साबुन से दूरी | Distance from Soap

बाजार में बिकने वाली सभी साबुनों में केमिकल होता है । जिससे बच्चे की त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है । इसलिए बच्चे के स्नान में कभी भी साबुन का प्रयोग ना करें । अगर कोई साबुन का इस्तेमाल करना भी है तो किसी डॉक्टर की सलाह से ही करें ।

तो ये थे Bacha Gora Hone Ke Liye Kya Kare? के कुछ के उपाए। उम्मीद करते है ये सभी उपाए आपको एक अच्छा रिजल्ट देंगे।

Back to Top